मंत्री नरेन्द्र वर्मा का तूफानी दौरा, एक दिन में कार्यकर्ताओं से की 6 बैठकें



महमूदाबाद, सीतापुर
चार सितम्बर को महमूदाबाद में आयोजित विशाल समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक लोगो को उपस्थिति को लेकर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने विकास खण्ड पहला क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन बैठकें इटैला, सिरौली, सिकन्दराबाद, भुडकुडा, बिलौली बाजार में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर चार सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने वाहनों से पहुंचने की अपील की। बैठकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में  समाजवादी पार्टी की सरकार की बागडोर युवा मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के हाथ में आने के बाद प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। महमूदाबाद क्षेत्र में भी विकास के सैकडो कार्य चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, सडक, पुल, पुलिया, आदि के कार्य हुए हैं। उन्होने कहा कि आप सभी लोग हर गांव, हर पुरवे के एक एक चैखट पर जाकर लोगो को समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्याें को बताकर उन्हें समाजवादी पार्टी से जोडे।  जिससे 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाये और युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बागडोर सौंपकर प्रदेश के चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करें। इस अवसर पर समाजवादी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मो0 कादिर, पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष डा. शफीक,  राजकुमार सिंह, रामसागर मुन्ना, प्रधान शैलेन्द्र, बृजेश वर्मा, डा0 शमशाद अली, प्रधान सुशील, दिनेश कुमार, उषा वर्मा प्रधान, गणेश वर्मा प्रधान, रामाधार यादव, विनीत यादव, योगेन्द्र सिंह, मो अतीक खां, कमलेश कुमार यादव, शिवकुमार गौतम, अमित गौतम, अच्छन खां, धर्मेन्द्र वर्मा, कल्लू यादव, रामनाथ रावत, ओमप्रकाश रावत, सुरेश प्रधान, जगतनरायन वर्मा, बांके लाल तिवारी, ओमप्रकाश वर्माद्व उमाशंकर वर्मा, रसीद, रमेश चन्द्र, राजेश वर्मा, अशोक वर्मा पूर्व प्रधान,  हरिशरण लाल, रामसिंह, देशराज वर्मा, रामाधार, पन्ना लाल गुप्ता सहित दर्जनों प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Related Posts

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer