महमूदाबाद (सीतापुर)
गणेश पूजन महोत्सव के आयोजन को लेकर मां संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति की एक आवष्यक बैठक मंदिर कार्यालय में समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गणेष पूजन महोत्सव को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने कई सुझाव दिए।
संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सास्कृतिक पांडाल में आयोजित होने वाले श्री गणेश पूजन महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। समारोह का शुभारंभ पांच सितंबर को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी आनंद भदौरिया रहेंगे तथा अध्यक्षता नरेंद्र सिंह वर्मा करेंगे। गणेश पूजन महोत्सव के दौरान थाल सज्जा प्रतियोगिता, कलष सज्जा, चित्रकला, रंगोली, भावनृत्य प्रतियोगिता सहित राष्टीय कवि सम्मेलन, परसुराम लक्ष्मण संवाद, गणेष-षंकर युद्ध, वीर अभिमन्यु, लवकुष वीरता एकांकी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। षिवनाथ जायसवाल यजमान व विधानाचार्य पं. सुरेंद्र षास्त्री होंगे। बैठक में करुणा षंकर मिश्र, अखिलेष गुप्त, कुंवर रस्तोगी, त्रिलोकीनाथ मौर्य, सरोज षुक्ल, उमेष वर्मा, सत्य नारायण पोरवार, प्रवीण वर्मा सहित अधिकांष लोग मौजूद रहे।