एक बार फिर लोगो में चर्चा का विषय बने राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा


आयुष जैन और प्रदीप शुक्ला की संयुक्त रिपोर्ट
महमूदाबाद विधानसभा से लोकप्रिय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा एक बार फिर अपनी लोकप्रिय छवि को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उनकी तारीफ और कोई एक ऐसा वर्ग कर रहा है जो ज्यादातर जनप्रतिनिधियों से उपेक्षित रहता है लेकिन वह क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा की तारीफों में कसीदें पढ रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं विकलांग/दिव्यांग जनों की। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा  ने बीते एक माह में विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिविरों का आयोजन कर विकलांगों को सिर्फ प्रमाणपत्र ही नहीं बांटे बल्कि उन्हें अपने व सहयोगियों की मदद से अंगवस्त्र तथा अन्य सामग्री भी वितरित कराई। यह कोई पहला मौका नहीं है जब हमारे इतने लोकप्रिय विधायक लोगो के बीच चर्चा का विषय है। इससे पूर्व चाहेे कम्बल वितरण कार्यक्रम हो या कोई अन्य कार्यक्रम वह पूरे तन-मन से अपने क्षेत्र में लोगो का सहयोग करते देखे जाते हैं। 
राज्यमंत्री द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरवल, मीरानगर, बांसुरा, बेहमा, गोडैचा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहला व महमूदाबाद में अब तक करीब 1500 विकलांगों को प्रमाणपत्र व अंगवस्त्र वितरित कर चुके हैं। हमारे साथ बात करते हुए दर्जनों विकलांगों ने राज्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने अच्छे विधायक जी  है उतने कहीं हो ही नहीं सकते । हमारे पास प्रमाणपत्र नहीं थे जिससे हमें कहीं भी छूट या अन्य सरकारी योजनाओं में लाभ मिलने में दिक्कत आती थी। किन्तु श्री वर्मा द्वारा हमारी समस्या का समाधान कर दिया गया। वह बहुत ही अच्छे हैं। हम उनका तहे दिल से आभार करते है।
सिर्फ इतना कहना ही काफी नहीं श्री वर्मा द्वारा चल पाने में बिल्कुल असमर्थ 30 विकलांगों को अपने स्तर से ट्राई साइकिलंें भी वितरित की।


इस खबर को शेयर करें और जन जन तक पहुचाएं।




Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer