खुशखबरी! शुरू हुआ महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर चौडीकरण का कार्य



महमूदाबाद, सीतापुर
प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा महमूदाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से महमूदाबाद से रेउसा व महमूदाबाद-सिधौली मार्ग के चौडीकरण की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित महमूदाबाद-रेउसा व महमूदाबाद-सिधौली के चौडीकरण की घोषणा की गई थी जिसके तहत गोडैचा से रेउसा तक 14 किमी मार्ग चौडीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा शुरू कर दिया गया है। सडक के दोनो ओर कार्यदायी संस्था द्वारा मिट्टी की खुदाई का काम युद्धस्तर पर जारी किया गया। उक्त मार्ग के चौडीकरण हो जाने से तम्बोर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को काफी सुविधा होगी वहीं चहलारी घाट पुल शुरू हो जाने के बाद बहराइच और लखनऊ के बीच की दूरी भी कम हो जायेगी।
प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट कालेज में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सिधौली से महमूदाबाद व महमूदाबाद से रेउसा तक सडक चौडीकरण कराये जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा महमूदाबाद से रेउसा मार्ग पर 14 किमी तथा सिधौली से महमूदाबाद मार्ग पर 19.50 किमी मार्ग के चौडीकरण की स्वीकृति प्रदान कर धनराशि भी कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी गई थी और उसी के तहत गोडैचा से रेउसा तक 14किमी मार्ग के चौडीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा शुरू कर दिया गया है अतिशीघ्र महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर भी चौडीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होने कहा कि उक्त मार्ग के चौडीकरण हो जाने से जहां तम्बौर के लोग सीधे लखनऊ कम समय में यात्रा कर सकेंगें वहीं चहलारी घाट पुल के शुरू हो जाने पर बहराइच से लखनऊ की दूरी कम हो जायेगी। श्री वर्मा ने बताया कि उक्त मार्ग सात मीटर चौडा डामरीकृत होगा। उन्होने बताया कि लोगो को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी व लोगो को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। उन्होने इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव को बधाई दी है।






     

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

comments
19 May 2016 at 05:15 delete

केवल 14km तक ही बनेगा। बाकी नहीं बनेगा। सिधौली का 19.5 km बनेगा शेष नहीं बनेगा?

Reply
avatar

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer