महमूदाबाद, सीतापुर
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में बने स्वीमिंग पूल में कुशल तैराकों को तैराकी करते देख छोटे बच्चे भी तैराकी सीखने की तमन्ना को लेकर मन मसोह कर रह जाने के लिये विवश थे। बच्चों ने एक दिन समाज कल्याण राज्यमंत्री को तैराकी करते देखकर उन्हें घेर लिया और बच्चों के लिये लर्निंग स्वीमिंग पूल बनवाने की जिद की। बच्चों की जिद व मांग को राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाते हुए बच्चों की मांग पूरी करने का आग्रह किया। राज्यमंत्री के प्रयास से स्वीमिंग पूल के निकट ही बनकर तैयार स्वीमिंग पूल में बच्चे खुशी से झूमते हुए तैराकी सीखना शुरू कर दी। लर्निंग स्वीमिंग पूल शुरू होने से 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लर्निंग तरणताल शुरू हो जाने से जहां बच्चों ने राज्यमंत्री को धन्यवाद कहा वहीं उनके पैरेट्स ने भी प्रशंसा की। तरणताल में तैराकी कर रहे बच्चों से जब बात की गई तो बच्चोंं ने कहा कि महमूदाबाद में एक भी तरणताल नहीं था जिससे हम लोगो को तैराकी सीखने में काफी दिक्कतें होती थी। गर्मी के मौसम में क्षेत्र में तरणताल शुरू होना हम सबके लिये काफी अच्छा है। इससे हम तैराकी भी सीख सकेगें। जानकारों का कहना है कि स्वीमिंग पूल तो बनकर तैयार हो गया किन्तु स्वीमिंग के कोच न होने से बच्चों को तैराकी सीखने में दिक्कत आ रही है।