![]() |
वार्ड सरावगी टोला में ऊपर ही पाइप में कवर कर दिया गया मेन लाइन का तार |
शहर को मुसीबत में डाल रही कार्यदायी संस्था
महमूदाबाद, सीतापुर
प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा नगर को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिये लाई गई अण्डर ग्राउण्ड विद्युत परियोजना में कार्यदायी संस्था ने मानकों की धज्जियां उडा दी। आनन-फानन में काम को पूरा करने के चक्कर अण्डर ग्राउण्ड परियोजना में जमकर खेल खेला गया वहीं शहर को पूरी तरह से खतरे के मोड पर लाकर खडा कर दिया गया है। लगभग 36 करोड की इस परियोजना के माध्यम से नगर में सभी विद्युत तारों को जमीन के अंदर अण्डरग्राउण्ड करना था। किन्तु संस्था द्वारा कई जगहों पर तारों को ऊपर से ही लोहे के पाइप में कवर कर बिछा दिया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के राज्यमंत्री व क्षेत्र से विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने नगरवासियों की विद्युत समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री से अण्डर ग्राउण्ड विद्युत परियोजना की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने परियोजना की स्वीकृति देते हुए 36 करोड रूपये भी स्वीकृति दी थी। यह परियोजना क्षेत्र के लिये काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस परियोजना को पूर्ण करने की जिम्मेदारी केईआई इण्डस्ट्रीज कम्पनी के पास है। अण्डर ग्राउण्ड विद्युत केबिल परियोजना में मेन लाइन के तारों को करीब 4-5 फुट अंदर बिछाया जाना था ताकि नागरिकांें को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पडे और तार भी लम्बे समय तक चल सके। संस्था द्वारा मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। गलियों के अंदर विभागीय अनदेखी के चलते मानकों की धज्जियां उडा दी गई। जिन तारों को जमीन में करीब तीन फुट नीचे जाना था वह तार मात्र चार इंच के लोहे के पाइप में डालकर सडकों के ऊपर ही बिछा दिये गये। ऐसे में अण्डर ग्राउण्ड परियोजना पर ग्रहण लगता तो दिख ही रहा है साथ ही वार्डवासियों की सुरक्षा का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। मेन लाइन के तारों को उपर बिछा देने से वार्डवासी यही चर्चा कर रहे है कि अगर कहीं तारों मेें करंट आदि उतरा तो बडी घटना घट सकती है। प्रतिनिधि ने नगर के सरावगी टोला वार्ड का भ्रमण करने पर यह बात उजागर हुई। लोगो में चर्चा व्याप्त हो गई कि करोडो की यह परियोजना क्या नगर के लिये वरदान साबित हो पायेगी। इसके अतिरिक्त नगर पालिका सफाई कर्मी के सामने एक लम्बी समस्या खडी हो गई हैं क्योकि नालियों में ऊपर से ही पाइप डालकर तार क्रास करा दिये गये हैं जिससे सफाई करते समय स्वीपरों को लम्बी समस्या उत्पन्न होगी, खतरा होगा तथा नालियां अत्यधिक चोक होगी। इन सभी समस्याओं की तरफ किसी भी जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नहीं मान रही है कार्यदायी संस्था, शासन को भेजेगें पत्र- ईओ
महमूदाबाद, सीतापुर
इस सम्बंध में पालिका के अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि इनको प्रमुख सडकों पर कम से कम 15 मीटर का गैप रखकर अण्डर ग्राउण्ड लाइन खोदनी थी जबकि इन्होने तीन चार मीटर पर ही खोद दिये है सर्विस लाइन के लिये इनको 1 से 1.5 फिट नीचे बिछाना थाना जिस पर कार्यदायी संस्था ने तीन से चार इंच पर ही लोहे के पाइप से कवर कर दिया है। संस्था को बार बार मौखिक रूप से नोटिस दिये जाने के बावजूद कार्यदायी संस्था अपने में किसी प्रकार का सुधार करने को तैयार नहीं है। यदि कार्यदायी संस्था ने सुधार न किया तो इस सम्बंध में शासन को पत्र भेजकर कार्यवाही करने के लिये लिखा जायेगा। क्योंकि उपर पडी लाइनें गंभीर खतरा साबित हो सकती है।