समाजसेवी ने दिया सहारा
प्रकाश विद्या मंदिर इण्टर कालेज का छात्र है मुकेश
महमूदाबाद, सीतापुर
ग्रामीण परिवेश में जन्मे मुकेश शर्मा बचपन से मेधावी होने के साथ उसे पढ-लिखकर गांव, घर व समाज का नाम रोशन करने के जुनून को देखते हुए क्षेत्र के एक समाजसेवी ने उसकी पढाई का जिम्मा उठाते हुए आगे बढाने का कार्य किया। मुकेश ने सम्बल पाकर पढाई के क्षेत्र में छलांग लगा दी और आई.आई.टी. की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
महमूदाबाद तहसील के शेखपुर बिलौली निवासी पप्पू शर्मा का दूसरे नम्बर के बेटे मुकेश के हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक आने के बाद भी परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के बाद उसकी पढाई में बाधा आ रही थी जिसको उसने प्रकाश विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रबंधक ओमप्रकाश वर्मा से अपनी पढाई जारी रखने की इच्छा तथा परिवार की स्थिति के सम्बंध में बताते हुए सहायता करने का अनुरोध किया। जिस पर ओमप्रकाश वर्मा ने क्षेत्र के समाजसेवी ठाकुरपुर निवासी अरूण कुमार ‘मुन्ना’ वर्मा से उस छात्र को मिलाते हुए सहयोग करने का अनुरोध किया।
अरूण कुमार ‘मुन्ना’ ने मुकेश की पढाई की इच्छा को देखते हुए उन्हें हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए उसकी पढाई का खर्च उठाने का जिम्मा लिया। मुकेश ने इलाहाबाद बोर्ड की इण्टर की परीक्षा देने के साथ आईआईटी की मेन परीक्षा पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की। ज्ञातव्य हो कि शेखपुर निवासी पप्पू कुमार अत्यंत निर्धन है। उसके पास मात्र पुश्तैनी मात्र डेढ बीघा जमीन है। पप्पू के पास जाॅब कार्ड है तथा वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके मुकेश सहित पांच बच्चे हैं। जिनमें बडी बेटी वंदना बीए में तथा मोनी कक्षा चार मे, नमन कक्षा एक में तथा एक पुत्र विकलांग व असाध्य रोगी है। मुकेश की मां गीता देवी गृहणी है। मुकेश के माता-पिता निरक्षर है। मुकेश को मिली सफलता पर कालेज परिवार के साथ प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, चन्द्र भूषण शुक्ला, पहला ब्लाक प्रमुख प्रवीण वर्मा, डा0 अनिरूद्ध वर्मा, श्यामू सिंह तथा विद्यालय परिवार ने बधाई दी है।मुकेश को गोद लेने वाले अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि मुकेश ने क्षेत्र के प्रकाश इण्टर कालेज से तैयारी कर परीक्षा पास की है और वह आगे की पढाई के लिये कोटा जाने की तैयारी कर रहा है। वह जहां तक पढना चाहेगा उसमें कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी।
मुकेश की सफलता पर मंत्री समेत अन्य ने दी बधाई
महमूदाबाद, सीतापुर
मुकेश शर्मा को आईआईटी में मिली सफलता पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, चन्द्र भूषण शुक्ला, पहला ब्लाक प्रमुख प्रवीण वर्मा, डा0 अनिरूद्ध वर्मा, श्यामू सिंह, रामकुमार वर्मा, डा. विपुल वर्मा, दिनेश वर्मा, बाबूराम सावित्री इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अरूण वर्मा, संरक्षक देवशरण वर्मा, प्रकाश वि0म0 इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शशि सिंह, बब्बू सिंह, डा. प्रतीक सिंह, हिमांशू जैन, पालीटेक्निक प्रवक्ता कमल वर्मा, प्रधानाचार्य सी.पी. त्रिपाठी, सहजराम, इन्द्रजीत यादव, अजय द्विवेदी, बाबा भूपेन्द्र, पारस जैन, श्रीश रस्तोगी, दीपक मौर्य, मयाराम वर्मा, बदलूराम, जयकरन सिंह, आनन्द शर्मा, रामकिशुन राठौर, शशांक सिंह, जीडी वर्मा, हरिशरन लाल, अशोक वर्मा, स्व. प्रभाव जैन मानव सेवा समिति के सचिव पंकज जैन सहित सैकडो लोगो ने बधाई दी।
click karen....
नरेन्द्र वर्मा के ये सपने 2016 में होगें पूरे, बदलेगी महमूदाबाद की तस्वीर
जिंदगी से जंग हार गई मात्र पौने दो वर्ष की हिमांशी