चोरी से जा रही चीनी को जीएम ने दबोचा, एक निलम्बित


महमूदाबाद, सीतापुर
दि किसान सहकारी चीनीमिल महमूदाबाद में गोदाम इंचार्ज व चीफ केमिस्ट की मिलीभगत से दो ट्रकों में सौ कुंतल चीनी अधिक लादकर भेजे जाने का मामला प्रधान प्रबंधक द्वारा जांच के दौरान पकड़ में आ जाने पर गोदाम इंचार्ज को निलम्बित कर दिया गया। वहीं तीन के विरूद्ध जांच शुरू की गई। जांच के बाद चीफ केमिस्ट व सिक्योरिटी इंचार्ज के विरूद्ध कार्यवाही होने की बात बताई जा रही है।




दि किसान सहकारी चीनीमिल से श्याम ट्रेडर्स द्वारा आठ सौ कुंतल चीनी खरीदी गई थी। जिसकी धनराशि भी श्याम ट्रेडर्स ने बैंक में जमा कराकर चार ट्रक चीनी लदान के लिए भेजे थे। कल शाम को स्टोर इंचार्ज द्वारा चारों ट्रकों पर दो दो सौ कुंतल चीनी लोड कराई गई किन्तु गेट पास जो कि गोदाम इंचार्ज द्वारा जारी किया गया उसमें दो ट्रकों का गेट पास दो सौ कुंतल व दो अन्य ट्रकों का गेट पास डेढ -डेढ सौ कुंतल का जारी किया गया। दो-दो सौ कुंतल ट्रक पहले रवाना हो गये किन्तु दो ट्रकों की लोडिंग में देर होते देख श्याम ट्रेडर्स के प्रबंधक ने जीएम को फोन कर अतिशीघ्र भेजने का अनुरोध किया। प्रबंधक के फोन के बाद चीनीमिल जीएम तत्काल गोदाम पहुॅंचे जहां उन्हें मालूम हुआ कि ट्रकें लोड कर गेट पास जारी कर दिये गये है। जीएम रामजी द्वारा लेबरों से पूछा गया कि ट्रकोें पर कितने-कितने कुंतल चीनी लोड की गई तो लेबरों ने बताया कि प्रत्येक ट्रक पर दो-दो सौ कुंतल/400-400 कट्टी चीनी लोड की गई है।






वहीं खड़े लैब इंचार्ज अभयराज ने यह सुनकर जीएम को बताया कि गोदाम इंचार्ज द्वारा सात सौ कुंतल का गेट पास काटा गया है जिसमें दो-दो सौ कुंतल के दो ट्रक व डेढ़-डेढ़ सौ कुंतल के दो ट्रकों का गेट पास जारी किया गया है। यह सुनकर जीएम की हवाईयां उड़ गई। उन्होने तत्काल अपने वाहन से ट्रकों का पीछा किया और सिधौली से पहले पकड़कर कार्यालय लाये। जहां दोनो ट्रकों पर चीनी की बोरियों की गिनती कराई गई तो दोनो ट्रकों में चार चार सौ कट्टी/दो-दौ सौ कुंतल चीनी पाई गई। इसको देखते हुए जीएम ने तत्काल गोदाम इंचार्ज राजेश्वर शुक्ला को निलम्बित कर दिया और तीन लोगो  गोदामों की देखरेख कर रहे चीफ केमिस्ट बी.के. श्रीवास्तव तथा सिक्योरिटी इंचार्ज अतिराज के विरूद्ध जांच के आदेश दिये है।




 प्रधान प्रबंधक रामजी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया दोषी पाये गये गोदाम इंचार्ज राजेश्वर शुक्ला को निलम्बित कर दिया गया है वहीं जांच के आदेश दे दिये गये है। जांच के बाद जो भी आरोपी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer