महमूदाबाद, सीतापुर
कन्या विद्या धन की चेकें पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी। 30,000 की चेक मिलते ही छात्राओं शिक्षा पर धन खर्च करने की बात कही। प्रतिनिधि द्वारा जब लाभार्थी छात्राओं से बात की गई तो लगभग सभी बालिकाओं का कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा जो धनराशि की चेकें प्रदान कराई गई हैं। उसको वह अपनी भविष्य में उस शिक्षा में आने वाले खर्च में खर्च करेंगी। इण्टर की टाॅपर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली संजू प्रजापति स्मारक इण्टर कालेज की छात्रा प्रीति शर्मा ने को बताया कि वह इस धन का खर्च अपने भविष्य की पढाई पर खर्च करेगी। उन्होने कहा किवह आईएएस बनना चाहती है व देश सेवा करना चाहती है। उन्होने इसके लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। यूनाइटेड अवध इण्टर कालेज की छात्रा निधि वर्मा से जब प्रतिनिधि ने पूछा कि आपको यह धन मिल रहा है आप इसका श्रेय किसे देती हैं। उन्होने कहा कि इसका श्रेय मैं अपने गुरूजनों और माता पिता को दूंगी। धन की उपयोगिता के सम्बंध में उन्होने कहा कि वह पीसीएस बनना चाहती है। 30,000 में पांच हजार रूपये आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा पर दे देंगी। शेष अपनी पढाई पर खर्च करेगी। सीता इण्टर कालेज की छात्रा सुरेखा वर्मा डाक्टर बनना चाहती है। उन्होने कन्या विद्या धन से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी भविष्य की पढाई में खर्च की बनने बात कही साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया। सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इण्टर कालेज की छात्रा अंशी वर्मा ने तीस हजार रूपये की धनराशि को अपनी भविष्य की पढाई में खर्च करने की बात कही। उन्होने कहा कि वह पीसीएस की तैयारी कर रही है और इसी में वह धन खर्च करेगी। प्रकाश विद्या मंदिर की छात्रा अंशू गुप्ता ने कहा कि वह बीकाम करना चाहती है। तथा इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि का उपयोग वह भविष्य की पढाई में करेगी। पं. जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज की छात्रा शादमीन बानो ने कहा कि वह बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहती है तथा इस धन का उपयोग भी वह आगे की पढाई में करेंगी। पं0 संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इण्टर कालेज की छात्रा अंजली वर्मा जयरामपुर की निवासी आईएएस बनना चाहती है। उन्होने कन्या विद्या धन से मिली तीस हजार की धनराशि को वह आईएएस की तैयारी में खर्च करने की बात कही। सरदार सिंह कान्वेण्ट की छात्रा अदिति पटेल ने बताया कि वह भविष्य में टीचर बनना चाहती है। उन्होने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस सहायता के लिये धन्यवाद दिया। यह धनराशि हमारी आगे की शिक्षा में खर्च होगी।