महमूदाबाद, सीतापुर
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सभागार में कैम्प लगाकर मतदाता पहचान पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया। जो कि 24 अगस्त तक होगा। उपजिलाधिकारी ए0के0 सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं ने नाम फार्म 6 के जरिये वोटर लिस्ट में सम्मलित कराये हैं या द्वितीय प्रति के लिये आवेदन किया है वह बूथवार लगाये गये दिनांक को कैम्प में पहुंचकर अपने बीएलओ से तहसील सभागार में मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लें। उन्होने बताया कि 11 अगस्त को बूथ सं. 26 से बूथ सं. 50 तक तथा 12 अगस्त को बूथ सं. 51 से बूथ सं. 75 तक, 13 अगस्त को बूथ सं 76 से 100 तक, 14 अगस्त को बूथ सं0 133 से 160 तक तथा 15 अगस्त को महमूदाबाद नगर क्षेत्र के बूथ सं.101 से 132 तक, 16अगस्त को बूथ सं. 161 से 185 तक, 17 अगस्त को 186 से 210 तक, 19 अगस्त को 211 से 235 तक, 20 अगस्त को बूथ 236 से 260 तक, 21 अगस्त को 161 से 287 तक, 22 अगस्त को 288 से 314 तक, महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पहचान पत्र वितरित होंगें तथा 23 व 24 अगस्त को सेवता आंशिक विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पहचान पत्र तहसील सभागार मंे बीएलओ द्वारा वितरित किये जाएंगे।
Like Us on Facebook- Click here
Send Ur News on Whatsapp- 8127971916