दहेज को लेकर नहर में फेंका गया था शव
महमूदाबाद सीतापुर
दहेज में रंगीन टीवी, सोने की चैन, तथा पति के सऊदी जाने के लिए एक लाख रुपए न लाने के चलते विवाहित को उसके पति व ससुराली जनों ने हत्या कर शव गायब करने का आरोप में अपराध संख्या 29/16 को धारा 304, 302, 201 आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत चार लोगों को जेल भेजकर शव का पता लगा रही पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर शारदा नहर से युवती का कंकाल बरामद कर पीएम के लिए भेजा। लगाते हुए मृतका के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। मामला कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के बिलौली बाजार का है।
कोतवाल केबी सिंह के अनुसार महमूदाबाद क्षेत्र के बिलौली बाजार निवासी शहबान पुत्र छोटन्ने के बेटे इस्लाम को रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के दैमलपुर निवासी जमालुद्दीन ने अपनी 19 वर्षीया बेटी शहनाज की शादी 11 अक्टूबर 2015 को हुई थी। 27 जनवरी से लापता शहनाज की सूचना पाकर उसके माता-पिता द्वारा काफी तलाश के बाद सशांकित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बेटी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति सास-ससुर जेठ-जेठानी व ननद सहित सात लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच शुरू की थी। पुलिस ने मुकदमें में नामित चार को पूर्व में ही जेल भेज दिया था। आरोपियों द्वारा बताया गया था कि शहनाज जलकर मरी थी जिसे सफड़े में बालू भरी बोरियों व ईंटों को साथ में बांधकर शारदा नहर के बाबाबाग पुल से नहर में फेंक दिया था। पानी बहाव तेज होने के कारण उस समय शव बरामद नहीं हो सका था। नहर का पानी बंद होने के बाद शेखपुर नहर पुल के पूरब से कंकाल को गांव केे चैकीदार अयोध्या प्रसाद की सूचना पर एसआई कटियार ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
महमूदाबाद सीतापुर
दहेज में रंगीन टीवी, सोने की चैन, तथा पति के सऊदी जाने के लिए एक लाख रुपए न लाने के चलते विवाहित को उसके पति व ससुराली जनों ने हत्या कर शव गायब करने का आरोप में अपराध संख्या 29/16 को धारा 304, 302, 201 आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत चार लोगों को जेल भेजकर शव का पता लगा रही पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर शारदा नहर से युवती का कंकाल बरामद कर पीएम के लिए भेजा। लगाते हुए मृतका के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। मामला कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के बिलौली बाजार का है।
कोतवाल केबी सिंह के अनुसार महमूदाबाद क्षेत्र के बिलौली बाजार निवासी शहबान पुत्र छोटन्ने के बेटे इस्लाम को रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के दैमलपुर निवासी जमालुद्दीन ने अपनी 19 वर्षीया बेटी शहनाज की शादी 11 अक्टूबर 2015 को हुई थी। 27 जनवरी से लापता शहनाज की सूचना पाकर उसके माता-पिता द्वारा काफी तलाश के बाद सशांकित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बेटी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति सास-ससुर जेठ-जेठानी व ननद सहित सात लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच शुरू की थी। पुलिस ने मुकदमें में नामित चार को पूर्व में ही जेल भेज दिया था। आरोपियों द्वारा बताया गया था कि शहनाज जलकर मरी थी जिसे सफड़े में बालू भरी बोरियों व ईंटों को साथ में बांधकर शारदा नहर के बाबाबाग पुल से नहर में फेंक दिया था। पानी बहाव तेज होने के कारण उस समय शव बरामद नहीं हो सका था। नहर का पानी बंद होने के बाद शेखपुर नहर पुल के पूरब से कंकाल को गांव केे चैकीदार अयोध्या प्रसाद की सूचना पर एसआई कटियार ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।