पूंजीपतियों के लिए काम कर रही प्रदेश व केन्द्र सरकार- दिग्विजय


महमूदाबाद, सीतापुर
प्रदेश में बनी भाजपा की सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही गन्ना किसानों को 14 दिनों के अंदर बकाया भुगतान किया जायेगा और यदि किन्ही कारणोवश भुगतान नहीं होता है तो ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा।


 आज प्रदेश की चीनीमिलों पर किसानों  को हजारों करोड़ रूपया बकाया है और सरकार मेे बैठे लोग सुनने को तैयार नहीं है। किसान सिर्फ अपनी चप्पलें मिलों के चक्कर काटकर घिस रहा है।
यह बात समाजवादी पार्टी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने दि किसान सहकारी चीनीमिल महमूदाबाद के गेट पर आयोजित विशाल प्रदर्शन के दौरान गन्ना किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सरकार आपका ध्यान आपकी समस्याओं से हटाना चाहती है।



भाजपा द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा प्रदेश सरकार की किसान विरोधी छवि को दर्शाता है। विगत वर्ष में आलू, गेंहू व धान के किसानों को अपनी उत्पादन लागत मूल्य न मिलने से निराशा हुई जिसके चलते दर्जनों किसानों आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर चुके है। सरकार के खिलाफ कोई आवाज न उठाये इसके लिए मुकदमे दर्ज कराये जाते हैं, युवाओं को लाठियां दी जाती है, प्रदेश में महिला अपराध चरम पर पहुॅंच गया है और प्रदेश सरकार  अपने में मशगूल हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer