Ayush Jain Journalist
महमूदाबाद (सीतापुर)
प्रदेश सरकार ने महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र को कैबिनेट मंत्री के साथ 13 करोड़, 49 लाख, 26 हजार रुपए से बीस किलोमीटर बनने वाली तीन नई सड़कों के उच्चीकरण व चैड़ीकरण तथा नौ सड़कों की मरम्मत कार्य के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण तीन सड़के बेहमा से भरथ, पांच किमी, महमूदाबाद चीनी मिल से सोहरिया मार्ग साढ़े पांच किमी तथा सरैंया स्टेशन से चांदपुर-रायपुर होते हुए लाधौरा संपर्क मार्ग सात किमी का प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बेहमा चैकी से भरथर तक तीन करोड़, 31 लाख, चैरासी हजार से तथा तीन करोड़ सात लाख 48 हजार रुपए से महमूदाबाद चीनीमिल से सोहरिया मार्ग, सरैंया स्टेशन से लोघौरा मार्ग पांच करोड़, 58 लाख, 94 हजार रुपए की लागत से उक्त सड़के बनेंगी। उन्हांेने बताया कि विकास को नई देने वाले ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महमूदाबाद को करोड़ों की लागत से स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत व सड़कों की अनेक परियोजनाओं के माध्यम से विकसित करने के साथ अति आवश्यक प्रस्तावित तीन सड़कों को स्वीकृति देकर सराहनीय कार्य किया है।
इन सड़कों के साथ शासन ने 35 लाख से पैंतेपुर से मीरानगर, 30 लाख से महमूदाबाद-बाबूपुर, 14 लाख से पोखराकलां-पट्टीकलां संपर्क मार्ग, 20 लाख से सरैंया बल्देव सिंह संपर्क मार्ग, आठ लाख से इनायतपुर संपर्क मार्ग, 10 लाख से सुल्तानापुर संपर्क मार्ग, 20 लाख की लागत से बजवापुर-भुलभुलिया संपर्क मार्ग, 22 लाख की लागत से फिरोजपुर-शंकरपुर मार्ग की मरम्मत का कार्य की भी स्वीकृति हो गई है। क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण व मरम्मत की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के प्रमुख पहला प्रवीण वर्मा, महमूदाबाद मुकेश वर्मा, ओमकार नाथ, शरद मिश्र, सुबोध यादव, मो. कादिर, अब्दुल कय्यूम, जुबैर अहमद आदि ने मुख्यमंत्री व काबीना मंत्री को बधाई दी।
महमूदाबाद (सीतापुर)
प्रदेश सरकार ने महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र को कैबिनेट मंत्री के साथ 13 करोड़, 49 लाख, 26 हजार रुपए से बीस किलोमीटर बनने वाली तीन नई सड़कों के उच्चीकरण व चैड़ीकरण तथा नौ सड़कों की मरम्मत कार्य के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण तीन सड़के बेहमा से भरथ, पांच किमी, महमूदाबाद चीनी मिल से सोहरिया मार्ग साढ़े पांच किमी तथा सरैंया स्टेशन से चांदपुर-रायपुर होते हुए लाधौरा संपर्क मार्ग सात किमी का प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बेहमा चैकी से भरथर तक तीन करोड़, 31 लाख, चैरासी हजार से तथा तीन करोड़ सात लाख 48 हजार रुपए से महमूदाबाद चीनीमिल से सोहरिया मार्ग, सरैंया स्टेशन से लोघौरा मार्ग पांच करोड़, 58 लाख, 94 हजार रुपए की लागत से उक्त सड़के बनेंगी। उन्हांेने बताया कि विकास को नई देने वाले ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महमूदाबाद को करोड़ों की लागत से स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत व सड़कों की अनेक परियोजनाओं के माध्यम से विकसित करने के साथ अति आवश्यक प्रस्तावित तीन सड़कों को स्वीकृति देकर सराहनीय कार्य किया है।
इन सड़कों के साथ शासन ने 35 लाख से पैंतेपुर से मीरानगर, 30 लाख से महमूदाबाद-बाबूपुर, 14 लाख से पोखराकलां-पट्टीकलां संपर्क मार्ग, 20 लाख से सरैंया बल्देव सिंह संपर्क मार्ग, आठ लाख से इनायतपुर संपर्क मार्ग, 10 लाख से सुल्तानापुर संपर्क मार्ग, 20 लाख की लागत से बजवापुर-भुलभुलिया संपर्क मार्ग, 22 लाख की लागत से फिरोजपुर-शंकरपुर मार्ग की मरम्मत का कार्य की भी स्वीकृति हो गई है। क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण व मरम्मत की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के प्रमुख पहला प्रवीण वर्मा, महमूदाबाद मुकेश वर्मा, ओमकार नाथ, शरद मिश्र, सुबोध यादव, मो. कादिर, अब्दुल कय्यूम, जुबैर अहमद आदि ने मुख्यमंत्री व काबीना मंत्री को बधाई दी।