महमूदाबाद, सीतापुर
तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये। अधिकारी मौके पर जाकर दोनो पक्षों की बात सुनने के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में कर रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी के पास भेजना सुनिश्चित करें। यह बात जनपद के जिलाधिकारी लाल बिहारी पाण्डेय ने तहसील सभागार में जनता की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना समाजवादी पेंशन के सत्यापन में लगाये गये 30 अधिकारियों में से 23 अधिकारियों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है वह दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट दे दे वरना शासन को उनके विरूद्ध रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने समग्र ग्राम में बनने वाले लोहिया आवासों पर निर्देश देते हुए कहा कि लोहिया आवास गुणवत्ता पूर्ण बने इस पर अधिकारी पूरी निगाह रखे तहसील दिवस में चांदपुर बाजार निवासी दोनो पैरों से विकलांग जैनब बानो पुत्री जाकिर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि चार साल से उसकी विकलांग पेंशन नहीं आ रही है जिलाधिकारी ने जिला विकलांग अधिकारी को निर्देशित किया कि वह इस पर प्रभावी कार्यवाही कर पेंशन सुनिश्चित करायें। बांसुरा निवासी प्रदीप ने बांसुरा गैस एजेन्सी पर जबरदस्ती उपभोक्ताओं को चाय व साबुन आदि बेचने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। बघाइन निवासी राजकुमार ने एक वर्ष से गांव में सफाई कर्मी के न आने तथा धौरहरा निवासी पुष्पा देवी ने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक स्थित उसके खाते से फर्जी तरीके से पांच हजार रूपये निकाल लिये जाने आदि के प्रार्थना पत्र दिये। तहसील दिवस में जनता द्वारा कुल 109 प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व विभाग 40, पुलिस विभाग 29, विकास विभाग 18, षिक्षा विभाग 5, विद्युत विभाग 2, नगर पालिका 4, पूर्ति विभाग 3 अन्य 8 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिसमें कुल 12 राजस्व विभाग 5, विकास विभाग 1, षिक्षा विभाग 2, नगर पालिका 1 अन्य 3 निस्तारित किये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेष कृश्ण, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आफताब आलम बेग, एसडीएम अजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक वी.के. राय, वन क्षेत्राधिकारी डी.के. सिंह, सहित जिला व तहसील व ब्लाक स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।