नरेन्द्र के इस सम्मेलन में उमडी भीड ने तोडे सारे रिकार्ड, विपक्षियों के हौसलें हो सकतें है पस्त



अपने वादे पर खरे उतरने के कारण नरेन्द्र को मिल सकता है पूरे पासी समाज का साथ
आयुष जैन 
महमूदाबाद-सीतापुर
 प्रदेश के गन्ना मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा के तत्वाधान में आयोजित हुए पासी समाज महासम्मेलन में उमडी भीड ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा के द्वारा आयोजित हुए इस सम्मेलन में एक ओर जहां पूरा परिसर खचाखच हजारों लोगों की भीड से भरा था वहीं परिसर के बाहर भी हजारों की तादाद में पासी समाज के लोग मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी ने आगामी विधानसभा में चुनाव में पासी समाज की एकजुटकता पर जोर दिया और कहा कि सीतापुर जनपद मे दो विधानसभा सीटों पर पासी समाज का कब्जा है।  रविवार को प्रातःकाल 10 बजे से कोहरे की मार महमूदाबाद में पड रही थी लेकिन उसके बावजूद भी 10 बजे ही पासी समाज के लोग सममेलन में पहुंचने लगे थे। 12 बजे तक पूरा परिसर में खचाखच भर गया था उसके बाद भी परिसर के बाहर हजारों की तादाद मंे लोग मौजूद रहे। 
उक्त भीड देखने के बाद आयोजक एक ओर जहां गदगद दिखे वहीं विपक्षियों के हौसले डांवाडोल हो गये। ज्ञातव्य हो कि नरेन्द्र सिंह वर्मा आगामी विधानसभा चुनाव में अपने विकास कार्याें के दम पर लोगो के बीच पहुंच रहे है। पासी समाज का साथ नरेन्द्र सिंह वर्मा को काफी फायदा पहुंचा सकता है जिसका कारण पूर्व के चुनाव में नरेन्द्र द्वारा पासी समाज से किये गये छीता पासी की मूर्ति लगवाने को पूरा कर दिया है। छीता पासी की मूर्ति नरेन्द्र वर्मा ने अपने आवास के द्वार पर लगवाई है जिससे पासी समाज काफी उत्साहित है।
कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पासी समाज बहादुर समाज है और इस समाज में अंग्रेजों से लडाई में जमकर लोहा लिया उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उनहोने कहा कि भाजपा हो या बसपा इन दोनो दलों ने पासी समाज के उत्थान के लिये कभी कोई काम नहीं किया। श्री वर्मा ने महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विगत साढे चार में कराये गये विकास कार्याें को भी जनता के सामने रखा। और उन्होने कहा कि आपने अगर सहयोग किया तो भविष्य में महमूदाबाद को आईटी हब बनाने के साथ साथ सैकडो उद्योग धंधे लगाने का काम किया जायेगा। 





Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer