विभिन्न मांगों को लेकर जैन समाज पदाधिकारियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन



महमूदाबाद, सीतापुर
श्री दिगम्बर जैन महमूदाबाद प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा से मिलकर अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में एक  ज्ञापन सौपा। श्री वर्मा ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी समस्त मांगे समय रहते पूरी करा दी जायेगी। रविवार को प्रातःकाल जैन समाज महमूदाबाद के अध्यक्ष मनोरंजन जैन एवं महामंत्री पारस जैन के नेतृत्व में करीब एक दर्जन जैन समाज के लोगो ने राज्यमंत्री से आवास पहुंचकर राज्यमंत्री को विभिन्न मांगों के सम्बंध में एक पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल ने श्री वर्मा को बताया कि मंदिर में प्रकाश व्यवस्था हेतु दो सौलर उर्जा लाइटों की स्थापना, भगौली मार्ग पर रत्नमती माता जी के नाम का शिलापट, बजाजा बाजार में भगवान महावीर द्वार का निर्माण कराया जाना है। राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता कर उनको आश्वस्त किया कि आगामी 17 सितम्बर की वार्षिक शोभायात्रा से पूर्व सभी कार्य पूरे करा दिये जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में जैन समाज के मंत्री जितेन्द्र जैन, अखिलेश जैन, अमृत चन्द्र जैन, स्व. प्रभाव जैन मानव सेवा समिति के सचिव पंकज जैन, अरिहंत जैन, शैलेश जैन, अंकुर जैन, राजेश जैन, आकाश जैन, सहित करीब एक दर्जन लोग उपस्थित थे।



Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer