महमूदाबाद, सीतापुर
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सब्जी फेरी लगाने वाले अधेड़ को पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े जिससे हमलावार भाग निकले। घायल अधेड़ को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी। पुलिस ने घायल की तहरीर पर जनलेवा हमले की चार नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।
बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र के ग्राम घघसी निवासी लाल मोहम्मद (42) पुत्र मो. सद्दीक साइकिल से सब्जी गांव-गांव फेरी लगाकर सब्जी बेंचने का काम करता है। शुक्रवार की सुबह वह सब्जी बेंचने निकला था तभी पैंतेपुर-बाकरपुर मार्ग पर समनशाह की मजार के पास पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उसे रोंक लिया। अपने को खतरे में देख लाल मोहम्मद साइकिल छोड़कर भागने लगा तभी हमलावरों ने पीछे से उसको गोली मार दी। गोली लाल मोहम्मद के बांईं जांघ में लगी। फायर की आवाज सुनते ही आसपास लगे भट्ठों पर काम कर रहे मजदूर घटनास्थल की ओर शोर करते हुए दौड़ पड़े।
लोगों को आता देख हमलावार मौके से भाग निकले। घायल को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लाल मोहम्मद ने बताया कि वह बाराबंकी के फतेहपुर में वह हन्नान के मुकदमें में गवाह है। मामले के वादी पक्ष द्वारा लगातार हन्नान के खिलाफ गवाही दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा था। लाल मोहम्मद ने अकील राही, बाबू सहित दो अन्य के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल रंजना सचान ने बताया कि घायल की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत चार नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है।