बडी खबरः 85 करोड की लागत से बनेगा महमूदाबाद-तम्बौर तथा महमूदाबाद-सिधौली मार्ग का अवशेष हिस्सा




  • शासन ने स्वीकृति किये 8 करोड दस लाख रूपये, खुशी


महमूदाबाद, सीतापुर
दशकों से गडढ़ों में परिवर्तित हुई दो प्रमुख मार्गाें पर हिचकोलें खाकर होने वाली दुश्वारियां जल्द ही दूर होंगी। महमूदाबाद-तंबौर मार्ग तथा महमूदाबाद-सिधौली मार्ग की अवशेष सड़कों के लिए सरकार नें 85 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करते हुए दोनों मार्गाें के लिए 8 करोड़ दस लाख की धनराशि शासन नें अवमुक्त कर दी है। दोनों प्रमुख जर्जर मार्गाें के उच्चीकरण व चैड़ीकरण के लिए स्वीकृत की गई धनराशि को लेकर लोगों नें खुशी जाहिर की है। करीब 55किमी. लंबे महमूदाबाद-तंबौर जर्जर मुख्य मार्ग तथा करीब 30 किमी लंबे महमूदाबाद-सिधौली जर्जर मार्ग के उच्चीकरण व चैड़ीकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें अपने महमूदाबाद आगमन पर दोनों सड़कों को बनवाये जाने की घोषणा की थी। दोनों प्रमुख मार्गाेें के उच्चीकरण एवं चैड़ीकरण के लिए पहले ही करोड़ो रुपयों की भारी भरकम धनराशि जारी कर दी गई थी। दोनों प्रमुख मार्गाें पर करीब 25 किमी. अवशेष भागों के लिए धनराशि स्वकृत नहीं हो पाई थी। दोनों मार्गाें पर स्वीकृत की गई धनराशि से कार्य चल रहा है।
महमूदाबाद-सिधौली मार्ग के लिए अवशेष 14 किमी. मार्ग उच्चीकरण व चैड़ीकरण के लिए 44 करोड़ 53 लाख से अधिक की तथा महमूदाबाद-तंबौर मार्ग करीब दस किमी. लंबे अवशेष मार्ग के लिए 40 करोड़ 53 लाख की धनराशि स्वीकृत करते हुए सरकार नें 8 करोड़ से अधिक की धनराशि अवमुक्त कर दी है। मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा को अब्दुल कादिर, इरफान मुन्ना, अब्दुल कय्यूम, कुंवर रस्तोगी, अखिलेश गुप्त, प्रवीण वर्मा, ओमकार नाथ आदि नें बधाई दी है।      

महमूदाबाद वासियों को मिलेगा इस बडी समस्या से छुटकारा, गन्ना मंत्री बनते ही नरेन्द्र वर्मा ने किया प्रयास,


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
cheer