महमूदाबाद (सीतापुर)
विशिष्ट बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन ने संगठन के प्रांतीय सह-संयोजक की अध्यक्षता में महमूदाबाद के संकटा देवी मंदिर परिसर में एक बैठक की। बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में चार मार्च को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनाई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महेंद्र प्रताप मिश्र ने बेसिक परिषद में कार्यरत परियादीय शिक्षकों के अंतजनपदीय स्थानांतरण गृह जनपद में किए जाने, पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने, एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की एनपीएच कटौती शुरू किए जाने, छठवें वेतन कमीशन के अनुरूप ग्रेड-पे के सापेक्ष प्रारम्भिक न्यूनतम वेतन प्रत्येक दशा में दिए जाने, परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मचारी की भांति कैशलेश मेडिकल सुविधा दिए जाने, मृतक आश्रित का लाभ दिए जाने, गणित, विज्ञान की सीधी भर्ती 50 प्रतिशत रिक्त पदों पर जनपदों में किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया अख्तियार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व विभागीय अधिकारियोें को पत्र लिखकर बार-बार संगठन द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए गुहार लगाई जा चुकी है किंतु शासन व प्रशासन इसपर मौन साधे हुए है। सरकार कवल आश्वासन देकर काम चलाना चाहती है किंतु इन परिस्थितियों में चुप बैठे रहना संभव नहीं है। यदि सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो विवश होकर हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर विवेकानंद, अमरदीप सिंह, ज्ञान प्रकाश गुप्त, मंजीत पांडेय, रामू गुप्त, हरिनाम सिंह यादव, अरविन्द कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राम बहाल सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक मौजूद रहे।